Posts

Showing posts from March, 2019

सफलता कैसे प्राप्त करें ?

Image
दोस्तों! सफलता किसे प्यारी नहीं होती ? परन्तु क्या सभी लोग सफलता प्राप्त कर पाते है ? जी नहीं...तो आखिर सफलता का मूलमंत्र क्या है ? वह है....स्व अनुशासन क्योंकि सफलता का जन्म हमारे स्वयं के अनुशासन से होता है और इसे प्राप्त करने के लिए इसमें रमना पड़ता है| अतः सफलता की दौड़ में विजेता बनने के लिए हमारा स्वयं का अनुशासित होना अति आवश्यक है|  कुछ लोग दूसरों को मिटाकर, दूसरों को नुकसान पहुँचाकर, दूसरों को दर्द देकर बड़े बनने का स्वप्न देखते है उनका असफल होना तो तय है लेकिन इसके कारण उन लोगों को थोड़ी तकलीफ उठानी जो सच्चाई, ईमानदारी और न्याय के पक्षधर होते है| लेकिन यह तो कहा ही गया कि यदि अच्छे रास्ते पर चला जाए तो देर- सबेर परिणाम अच्छा ही होता है|  वास्तव में अगर देखा जाए तो सफलता भी इतनी आसानी से नहीं मिलती| सफल होने की दौड़ में हम न जाने कितनी बार गिरते हैं लेकिन हमे गिरने की चिंता नहीं करनी चाहिए अपितु कोशिश यह करनी चाहिए कि जितनी बार भी गिरे, उतनी बार उठ सकें|  कुछ लोग इन छोटी-छोटी असफलताओं को अपना प्रारब्ध मान हैं और अपना आत्मविश्वास खो देते हैं|