बचपन खो गए : एक मार्मिक शब्द चित्र

       
Diary of dreams बाल श्रम के विरुद्ध आवाज उठाती ज्वलंत कविता प्रस्तुत करते है :-

बचपन खो गए मोरपंख-से बंद किताबों में
श्रम के काँटे यूँ ही चुभ गए कोमल हाथों में 
किसी नयन के मोती अश्रु बन कर बिकें बाजारों में
बचपन खो गए मोरपंख-से बंद किताबों में

सिसक रहीं है नन्ही कलियाँ इन काले हाथों में
याद आता है माँ का आँचल द्रवित नजारों में
बचपन खो गए मोरपंख-से बंद किताबों में

अब कड़कानी होगी बिजली इन काली घटाओं में
नाचेगा तब मन-मयूर हो मस्त फिजाओं में
बचपन खो गए मोरपंख-से बंद किताबों में


द्वारा-
अम्बुज उपाध्याय 

Comments

Popular posts from this blog

हिन्दी है हिन्द की धड़कन

सफलता कैसे प्राप्त करें ?